
सडक दुर्घटना म़ें दो घायल
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / कोतवाली मिश्रित के कुतुबनगर रोड पर मौर्या धर्मकांटे के पास एक मोटरसाइकिल व पिकप में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई । जिसमें बाइक सवार पउली पुत्र शम्भू 18 वर्ष निवासी बौधनी व अन्सू पुत्र पप्पू उम्र 13 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिनको राहगीरों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने पउली की हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सीतापुर रेफर कर दिया है