चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से सीएम धामी ने की ये अपील

उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा पर इस साल रिकॉर्ड तोड़ संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे हैं. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही चार धाम की यात्रा पर आएं. उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि जो चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ नहीं हैं, वे यात्रा न करें.

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज से हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू हो गई है, तीर्थयात्री अपने रजिस्ट्रेशन और ठहरने की व्यवस्था की पुष्टि होने पर ही यात्रा शुरू करें.

 

उत्तराखंड सीएम ने कहा ”प्रधानमंत्री ने कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा और उसकी शुरुआत हो गई है. इस साल इतने सारे रिकॉर्ड टूट गए. अभी हमको चार धाम यात्रा भी काफी व्यवस्थित करनी पड़ रही है. बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ये बातें कही है.

 

उत्तराखंड के सीएम ने कहा ”मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि जो चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं हैं वो अभी यात्रा शुरू ना करें, क्योंकि अभी 40-41 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा के कारण से कोई मृत्यु नहीं हो रही है बल्कि स्वास्थ्य कारणों से यात्रियों की मौत हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: