
सीतापुर बताते चलें कि 8-5 -2022 को राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी जनपद सीतापुर के तत्वाधान में कुसमा राजवंशी सेक्टर अध्यक्ष व जगमोहन प्रजापति जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में उप जिला अधिकारी मिश्रिख को 3 सूत्री ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि शीघ्र अति शीघ्र इन 3 सूत्री मांगों पर कार्यवाही अमल में लाई जाए अन्यथा हम अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे 3 सूत्री ज्ञापन नंबर 1 बख्शी पुरवा में रोहित कनौजिया के मकान से भैया लाल के मकान तक सीसी रोड व नाली निर्माण नंबर 2 ग्राम अंधपुर मजरा सेनपुर थाना व विकासखंड मछरेहटा में दबंगों भूमाफिया के विरूद्ध कार्रवाई नंबर 3 ग्राम बख्शी पुरवा (जगन्नाथपुर )मजरा मिश्रिख देहात में भूमि गाटा संख्या 1127 के रखवा 0-312 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेखों में राम लखन पुत्र स्वर्गीय कल्लू आदि के नाम संक्रमणीय दर्ज है इस भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हटाए जाने के विषय में परंतु अभी तक कोई कार्यवाही अमल में लाने के चलते आज महिलाएं आमरण अनशन पर बैठ गई है