ये फोन मिल रहा है बेहद सस्ता, जाने इसकी कीमत के बारे में

फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन आपके पास अभी भी सस्ता फोन खरीदने का मौका है। सैमसंग ने मार्च में अपना मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 5G लॉन्च किया था।

फ्लिपकार्ट पर यह फोन तगड़ी छूट पर बेचा जा रहा है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं ऑफर के बारे में

Samsung Galaxy F23 की कीमत और ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी F23 दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में आता है। लॉन्चिंग के समय बेस वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये तय की गई। हालांकि फ्लिपकार्ट पर इन दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 13,999 रुपये और 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यानी कुल 3500 रुपये की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं ICICI बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड्स पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी है।

: Android की सबसे तगड़ी ट्रिक, किसने फ़ोन में क्या देखा? इस Code से खुल जाएगी पोल

Samsung Galaxy F23 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी F23 5G में स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD + इन्फिनिटी U- डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है। इसमें Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक की रैम मिलती है, जिसके साथ 6 जीबी वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन है। यानी रैम कुल मिलकर 12 जीबी हो जाती है। इसकी स्टोरेज 128 जीबी की है। कंपनी ने वादा किया है कि इस फोन को दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा क्लोज-अप शॉट्स के लिए है। साथ ही यह 10 गुना जूम ऑप्शन के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का कैमरा आता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें