तेलंगाना (Telangana) में अगले साल चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कांग्रेस ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में पांच राज्यों में बुरी तरह शिकस्त झेलने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी ने तेलंगाना में जनता को अपने पक्ष में करने का काम शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हैदराबाद में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और वर्तमान विधायकों को संबोधित करते हुए ये बात बिल्कुल स्पष्ट कर दी है कि अगर वे जमीनी स्तर पर काम करेंगे, तो टिकट के रूप में उन्हें इसका ईनाम दिया जाएगा. ऐसा नहीं करने वाले लोगों को टिकट नहीं मिलेगा.