प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जायेगा
कौशांबी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को के0सी0सी0 (किसान क्रेडिट कार्ड) से संतृप्त करने हेतु ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान 24 अप्रैल से 01 मई 2022 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक के0सी0सी0 (किसान क्रेडिट कार्ड) नही बनवाया है, वे अपने जमीन के दस्तावेज के0वाई0सी0 के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकतें हैं। भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा देश में सभी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही पशुपालक एवं मत्स्य पालक किसानों को भी क्रेडिट कार्ड से संतृत किया जायेगा। सभी किसानों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अतंर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना में नामांकन भी कराया जायेगा। ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’’ अभियान के तहत सभी किसानों को चल रही योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा