
कौशांबी जनपद में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस प्र0नि0 नरेन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अवैध तरीके से ओवलोड बालू/गिट्टी वाहनों को अपने अपने मोबाइल फोन से मैसेज/वाइस रिकार्डिंग के माध्यम से पास कराते हुए लोक सेवक के लोककृत्यों में बाधा पहुंचाने व लोक सेवक के लोककृत्यों के निर्वहन में भयोपरांत करने के लिए हमला/अपराधिक बल का प्रयोग करने पर 09 अभियुक्तों को 05 अदद चार पहिया वाहन व 12 अदद मोबाइल फोन मय चिटबन्दी के साथ व 4200 रुपये जामा तलाशी के साथ दिनांक 02.05.2022 को समय 22.15 बजे महेवाघाट पुल बैरियर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/22 धारा 186/353/506 भादवि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को चालान कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है