अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर रिक्शा चालकों को किया सम्मानित

सीतापुर / भारत परिषद व्यापार प्रकोष्ठ द्धारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर आज जनपद के लालबाग में रिक्शा चालकों को अंग वस्त्र, चरण पादुका व भोजन के पैकेट देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अन्नी मेहरोत्रा ने कहा कि रिक्शा चालक हर मौसम में चाहे कड़ी धूप हो बरसात हो वह शारीरिक श्रम से अपना जीवन यापन करते है । जिला महासचिव आकाश राय ने कहा यह दिन मजदूरों के सम्मान और उनकी एकता के समर्थन में मनाया जाता है । भारत समेत कई देशों में आज श्रमिक दिवस मनाया जाता है । जिलाध्यक्ष अजीत सक्सेना ने कहा दुनियाभर के मजदूर संगठित होकर अपने साथ हो रहे अत्याचारों व शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे है। इस दौरान अन्नी मेहरोत्रा, आकाश राय, अजीत सक्सेना, अरुण मिश्रा, रत्नेश द्धिवेदी, डॉ वीरेन्द्र कुमार आर्य, राकेश जायसवाल, संजय रस्तोगी, समर्थ मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें