
हिमांशु द्विवेदी/नैमिष टुडे
कन्नौज। जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत की बड़ी वारदात सामने आई है। आरोपी युवक ने कथित रूप से अपनी पहचान छिपाकर छात्रा का मोबाइल नंबर हासिल किया और धमकाकर उसे परेशान करने लगा। बाद में बहला-फुसलाकर उसे नगर के एक गेस्ट हाउस ले जाकर बंधक बना लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना का खुलासा
पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और रोते हुए अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन सीधे कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में लेकर होटल को सील कर दिया गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर इस तरह की वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता के लिए संदेश
अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों की मोबाइल गतिविधियों पर नजर रखें।
बच्चों को अजनबियों से बात न करने और धमकी की स्थिति में तुरंत परिजनों को बताने की शिक्षा दें।
नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे गेस्ट हाउस और होटलों पर भी समाज को सजग रहना होगा।
उठते सवाल
आखिर ऐसे होटल किसके संरक्षण में चल रहे हैं?
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हैं?
मासूमों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे?