मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्मान में रालोद कार्यकर्ताओं का आक्रोश

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे 

गुरसहायगंज (कन्नौज)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर पोस्ट करने के मामले ने गुरसहायगंज में बवाल खड़ा कर दिया। इस अपमानजनक कृत्य से आहत राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ एक युवक ने मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के इरादे से सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ की गई तस्वीर डाल दी। जैसे ही यह खबर फैली, रालोद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरा रोष फैल गया।

रालोद के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट श्रेयस द्विवेदी उर्फ गुड्डा और जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का दल कोतवाली पहुँचा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सम्मान से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान एडवोकेट श्रेयस द्विवेदी ने कहा,

“रालोद केवल अपने कार्यकर्ताओं ही नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और जनभावनाओं के सम्मान की रक्षा के लिए भी हमेशा अग्रसर रहता है। मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे नेता के खिलाफ इस तरह की हरकत न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है, बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है। ऐसी करतूतों को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।”

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की आपत्तिजनक हरकत करने का साहस न कर सके।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें