
छिबरामऊ, कन्नौज , सावन के पहले सोमवार पर खाघ सुरक्षा अधिकारी ने छापा मार कर से पनीर, दूध, चना, दाल नमूना लिया।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ, कन्नौज। आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सहायक आयुक्त( खाद्य)-|| उमेश प्रताप के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरविंद कुमार साहू ने सावन के शुरू होते ही नगर में खाद्य विभाग अधिकारी के द्वारा मिठाई दूध पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई की मिठाई में किसी भी प्रकार की जाए। और कहा कि खाने पीने वाली चीजों में मिलावट न की जाए। खाने पीने वाली चीज मे मिलावट पाई जाती है। तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार साहू के द्वारा आज दिनांक 14-07-2025 को छिबरामऊ स्थित जय शिव शंकर ढाबा से पनीर का सैंपल लिया गया। एवम कन्नौज में न्यू कन्नौज राजा फैमिली ढाबा से पनीर, दूध,चना, दाल का नमूना संग्रहित किया गया । साथ ही विभाग द्वारा आम जनमानस को खाद्य पदार्थो में मिलावट के प्रति, रंगीन खाद्य पदार्थों, खुले खाद्य पदार्थों , खुला तेल आदि के विषय में जागरूकता अभियान भी चलाया जिसमे अधिक लोग उपस्थित रहे। विभाग द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के संदर्भ में छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अरविंद कुमार साहू द्वारा व्यापारियों को अनुज्ञप्ति एवं पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए।