
प्रतापगढ़ , भूपियामऊ से देल्हूपुर तक डिवाइडर कट होंगे बंद – कांवड़ मार्ग पर एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित, दूसरी से वाहनों का संचालन
यातायात प्रभारी सत्येंद्र सिंह मय टीम मौके पर, यात्रियों की सुरक्षा प्रतापगढ़ पुलिस की प्राथमिकता*
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में श्रावण मास के अवसर पर कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने के लिए अयोध्या–प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर विशेष ट्रैफिक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
अयोध्या-प्रयागराज मार्ग स्थित भूपियामऊ चौराहा से देल्हूपुर बॉर्डर (जनपद प्रयागराज सीमा)* तक डिवाइडर के मध्य बने सभी कट को चिन्हित कर संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय करते हुए पूर्णतः बंद किया जा रहा है। केवल मुख्य चौराहों एवं तिराहों पर ही कट चालू रहेंगे।
कांवड़ियों की सुरक्षा एवं निर्बाध यात्रा को प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया गया है कि इस मार्ग की एक लेन कांवड़ यात्रियों हेतु पूर्णतः आरक्षित रहेगी, जबकि दूसरी लेन का उपयोग छोटे एवं मध्यम वाहनों के आवागमन के लिए सुनिश्चित किया जाएगा।
इस संबंध में यातायात प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर फोल्डिंग बैरियर, आयरन बैरियर, बांस-बल्लियों एवं अन्य संसाधनों की सहायता से आवश्यकतानुसार कट बंद कराने की कार्यवाही की जा रही है।