प्रतापगढ़ , जनता की समस्याओं को चिह्नित कर कार्यकर्ता संघर्ष को बनाए मुखर- प्रमोद मिश्र

प्रतापगढ़ , जनता की समस्याओं को चिह्नित कर कार्यकर्ता संघर्ष को बनाए मुखर- प्रमोद मिश्र

प्रतापगढ़। “संगठन सृजन अभियान”के तहत पट्टी विधानसभा क्षेत्र के आसपुर देवसरा, पट्टी व बाबा बेलखरनाथ तथा रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ व गौरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक कार्यालयों पर संपन्न हुई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर प्रमोद मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संगठन को मजबूत बनाने के लिए जनता के बीच उनकी समस्याओं के निदान में साथ खड़े हो। उन्होने बताया कि पार्टी मे ब्लाक स्तर पर दो न्याय पंचायतों व 15- 25 बूथ को मिलाकर मण्डल कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं हर बूथ पर दस यूथ को लेकर भी जिला कोऑर्डिनेटर प्रमोद मिश्र ने संगठन की कार्यवृत्ति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होनें बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में पार्टी की मजबूती का आहवान किया।

जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा व कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार के असफलताओं को जनता तक पहुंचाने में संघर्ष का आहवान किया। बैैठक की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला ,राम शिरोमणि वर्मा व संचालन डॉ. अजय सिंह, ने किया।

इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव बृजेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राम लवट यादव, जिला महासचिव प्रभारी रानीगंज सुनीता सिंह पटेल, जिला महासचिव प्रभारी पट्टी डॉ.अजय सिंह, जिला महासचिव विमल सिंह,आसपुर देवसरा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पाण्डेय, पट्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष तिवारी, बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश पांडेय, शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राम कुमार पटेल, गौरा ब्लॉक अध्यक्ष चरण सिंह यादव, जिला सचिव पृथ्वी राज गौतम,जिला सचिव सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,जिला सचिव अरविंद तिवारी, सुरेश मिश्रा आदि रहे।

वेदान्त तिवारी

कोषाध्यक्ष/कंट्रोल रूम इंचार्ज

जिला कांग्रेस कमेटी,प्रतापगढ़ l

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें