दिल्ली में हनुमान जयंती विवाद को लेकर अयोध्या में ये रणनीति

दिल्ली की घटना को अंजाम देने के लिए अयोध्या में बड़ी साजिश रची गई थी इसके पीछे दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन यात्रा पर पथराव आगजनी की घटना थी इसीलिए अयोध्या में 11 लोगों ने मिलकर एक सोची-समझी योजना बनाई उसे इस तरह कार्यान्वित किया जिससे ईद के दिन अयोध्या में बड़ा बवाल हो जाए ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक ना मनाया जा सके हालांकि पुलिस ने 24 घंटे में इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया अमन चैन बिगाड़ने की बड़ी घटना को नाकाम कर दिया अब तक पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 लोग अभी भी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश हो रही है.आपको बता दें कि बीते बुधवार की सुबह अयोध्या फैजाबाद शहर की टाटशाह कश्मीरी मोहल्ले की दो मस्जिदों के बाहर के साथ एक अन्य स्थान पर एक धर्म संप्रदाय के पवित्र ग्रंथ की फाड़े हुए कागज अभद्र टिप्पणियों के साथ अवैध सामग्री फेंकी गई हालांकि माहौल खराब होने के पहले अयोध्या पुलिस प्रशासन के सभी शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे धर्मगरुओं से मुलाकात कर उन्हें भरोसे में लिया इसके बाद जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो चार मोटरसाइकिल पर सवार 11 लोग दिखाई दिए जिसमें एक आदमी मोटरसाइकिल से उतर कर विवादित सामग्री फेकता हुआ दिखाई दिया इन लोगों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सिर पर मुस्लिम टोपी लगाई हुई थी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदले या हटाए हुए थे सीसीटीवी फुटेज के जरिए मुस्लिम टोपी विक्रेताओं को टटोलने के बाद पुलिस ने जब दो लोगों को पहले उठाया तो पूरी घटना उसके सामने साफ हो गई इसी के बाद पूरे मामले में 7 गिरफ्तारियां हुई हैं जबकि चार कि अभी पुलिस तलाश कर रही है गिरफ्तार हुए लोगों में महेश कुमार मिश्रा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है जो खुद एक संगठन चलाता है उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज है इसके अलावा प्रत्यूष श्रीवास्तव नितिन कुमार दीपक कुमार गौड़ बृजेश पांडे शत्रुघ्न प्रजापति विमल पांडे का नाम पकड़े गए लोगों में शामिल है.

आईजी अयोध्या परिक्षेत्र कविंद्र प्रताप सिंह की माने तो इस घटना को दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन हुई घटना का बदला लेने की नीयत से अंजाम दिया गया था ऐसा पकड़े गए लोगों ने कबूल भी किया है इन लोगों का इरादा आने वाली ईद को लेकर अयोध्या में बड़े बवाल कराने की साजिश थी जिससे माहौल खराब हो ईद का त्यौहार सकुशल संपन्न ना होने पाए अयोध्या पुलिस का कहना है कि लोगों की समझदारी के कारण बड़ी घटना टल गई समय रहते पूरी घटना का खुलासा हो गया लेकिन पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी एनएसए भी लगाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: