
कछौना हरदोई , बीते छः माह के अंदर हुई कस्बे में तीसरी बड़ी चोरी की घटना, कस्बेवासियों व व्यापारियों में आक्रोश
कछौना(हरदोई): कस्बा कछौना के कपड़ा व्यवसाय राजेश वस्त्रालय के यहां दो बदमाशों ने पहले से घर में घुसकर परिवार वालों के सो जाने के बाद शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें प्लाट खरीदने के लिए रखे 15 लख रुपए नगद व ₹4 लाख के जेवरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। 6 माह के अंदर कस्बे में तीसरी चोरी की घटना से व्यापारियों में काफी असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। कस्बा कछौना के स्टेशन मार्ग पर मोहल्ला इमलीपुर में कपड़ा व्यवसायी राजेश गुप्ता का घर स्थित है। शनिवार की रात परिजनों के अनुसार परिजन घर का दरवाजा बंद करके खाना खाकर सो गए। समय लगभग 10:30 बजे छोटा लड़का प्रखर गुप्ता पेशाब करने के लिए उठा तो एक बदमाश ने प्रखर को पकड़कर गला दबाकर मारने की कोशिश की, बाद में जीने से छत छठ के ऊपर से भाग गए। इस घटना के दौरान बदमाशों ने घर में दूसरी मंजिल से कमरों की अलमारी तोड़कर नगदी 15 लाख रुपए व जेवर सोने के कान के बाली, कान के झाले, 4 अंगूठी, एक चैन कीमत लगभग चार लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई। 6 माह के अंदर तीसरी बड़ी चोरी की घटना से कस्बे के व्यापारियों में काफी आक्रोश है। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि गुप्ता ने पुलिस से शीघ्र चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की, शीघ्र खुलासा न होने पर व्यापार मंडल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।