
लखीमपुर खीरी में अवैध अस्पतालों का साम्राज्य, मरीजों की जिंदगी से हो रहा खुला खिलवाड़
नैमिष टुडे/संवाददाता
जनपद लखीमपुर खीरी में अवैध अस्पतालों का कारोबार तेजी से पांव पसार रहा है। हालात यह हैं कि शहर के बीचोंबीच गोला रोड पर संचालित P M S HOSPITAL पर भी गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इस अस्पताल के पास न तो वैध लाइसेंस है और न ही यह स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन कर रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पंजीकरण और मानक सुविधाओं के यह अस्पताल मरीजों की जान जोखिम में डाल रहा है। इलाज के नाम पर मनमानी फीस वसूली और लापरवाही आम बात हो गई है। कई मरीज और उनके परिजन अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली से बेहद नाराज़ हैं।
सबसे हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे चल रहा है, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की है कि ऐसे फर्जी और अवैध अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान से खिलवाड़ न हो सके।