सिधौली सीतापुर  , डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में अचिन मेहरोत्रा बोले – “हम सभी के प्रेरणाश्रोत हैं डॉ. मुखर्जी”

सिधौली सीतापुर  , डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में अचिन मेहरोत्रा बोले – “हम सभी के प्रेरणाश्रोत हैं डॉ. मुखर्जी”

अनुज कुमार जैन

भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रबल प्रवक्ता व “एक निशान, एक विधान, एक प्रधान” के प्रणेता श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कसमंडा मंडल के शक्ति केंद्र दहावा की बूथ संख्या 50 पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा रहे।

गोष्ठी की शुरुआत में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनू शुक्ला ने की, वहीं संचालन जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जायसवाल ने किया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए अचिन मेहरोत्रा ने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।” उन्होंने डॉ. मुखर्जी के जीवन, राष्ट्रवादी संघर्ष और जनसंघ की स्थापना से लेकर अनुच्छेद 370 के विरुद्ध उनके दृढ़ संकल्प तक का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने डॉ. मुखर्जी के संकल्प को पूर्ण कर दिखाया।

अचिन मेहरोत्रा ने कहा, “डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान के खिलाफ जो आंदोलन चलाया था, उसी की नींव पर आज जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर अग्रसर है।” उन्होंने डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रहित में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

गोष्ठी के समापन के बाद “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के संयोजक सत्येंद्र सिंह थे।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अंजनी शुक्ला, पूर्व विस्तारक राजेंद्र यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नवनीत पांडेय, युवा नेता सौरभ सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रेमदीप जायसवाल, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष पिंटू रावत, शिवशंकर भार्गव, अविरल अवस्थी, अनमोल कश्यप, सुबोध मिश्रा, उत्तम पांडेय, सत्यम सिंह, आरिफ, उपेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा समेत अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम राष्ट्रनायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें