
आगरा , गमजदा ताजियादारों ने कर्बला मे किया ताजिया सुपुर्द ए खाक
विष्णु सिकरवार
आगरा। ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस एवं क्षेत्रीय लोगों के बीच ताजिया के साथ जुलूस निकालकर कर्बला पहुंच ताजियादारों ने ताजिया दफन किया। मिर्जापाड़ा में भूरा मिर्जा की अगुवाई में व सराय में सोकत अली की अगुआई में,तहसील पर अन्नी खा की अगुवाई में और बटनू खा की अगुवाई में मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की सहादत को याद करते हुए नौहा और जंजीर का मातम करते हुए गमगीन महौल में बाजार में हिंदुयों ने जगह जगह शर्वत पिला कर स्वागत किया। अकीदतमंदो ने भी जुलूस निकाल गमजदा माहौल में कर्बला पहुंचकर ताजिया सुपुर्द ए खाक किया। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
क्षेत्र में गमगीन माहौल के दौरान निकाले गए ताजिया जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम का त्यौहार पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया। ताजिया जुलूस में प्रमुख रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, नन्हें खा प्रधान,शाहरुख मिर्जा,आमिर वेग,बॉबी मिर्जा,रहमान खान,बसीम खान,सलीम मिर्जा,शाहरुख खा, अफजाल खा, रवि खा, छोटू खा, लाला खा, इकवाल खा, आविद खा, आजम खां, सलीम शाह,आरिफ खा, रहीस खा,आशिक अल्वी,अमीन खा,आदि बड़ी संख्या में गमजदा लोग कर्बला पहुंचे।