अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में दंगा भड़काने की कोशिश की गई. कुछ शरारती तत्वों ने जालीदार टोपी लगाकर आपत्तिजनक पर्चे और मांस के टुकड़े धार्मिक स्थलों पर फेंके. हालांकि समय रहते पुलिस हरकत में आ गई और सात आरोपियों को पकड़ लिया गया.सभी आरोपी हिंदू हैं. दंगा भड़काने की साजिश का मास्टरमाइंड का नाम महेश कुमार मिश्रा है. उसने स्वीकार किया है कि वह और उसके साथी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा से नाराज थे.मास्टरमाइंड चाहता था कि उसकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो और पुलिस के हाथ भी आए. इसलिए आरोपियों ने दो ऐसी मस्जिदें चुनीं जहां सीसीटीवी लगे थे. एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि इस घटना में 11 लोग शामिल थे. मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया. फरार चल रहे 4 अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.