
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , राज्य महिला आयोग की मा० अध्यक्ष डॉ. बीता सिंह चौहान (राज्य मंत्री स्तर प्राप्त) की अध्यक्षता एवं मा० सदस्य श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा की सह-अध्यक्षता में विकास भवन सभाकक्ष, प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई
बैठक में जिलाधिकारी श्री शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार तथा अन्य संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे
बैठक में जनपद में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों, प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोग की मा0 अध्यक्ष द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण से जुड़े मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।*