कन्नौज , रविवार की रात को घर से लापता युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने गांव के 6 युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया।

कन्नौज , रविवार की रात को घर से लापता युवक का शव नीम के पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने गांव के 6 युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के आसकरणपुरवा गांव के अवकल कश्यप रविवार को घर से लापता हो गया। परिजनों का कहना है कि अवलक कश्यप से 2 दिन पहले गांव के ही राम जी सविता, राम बउआ, से 6 लोगों ने झगड़ा किया था। जिस पर सभी ने अवलक कश्यप के घर में घुसकर जान से मारने धमकी दी। ओर कहा घर से उठा ले जाने की धमकी देकर फरार हो गए थे। 22 जून की देर रात अवकल कश्यप घर से निकला था। और देर रात तक घर नहीं पहुंचा। तो परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की जिसमें अवकल कश्यप की पत्नी ने बताया कि उनका गांव के ही लोगों से झगड़ा हो गया था। सोमवार की दोपहर गांव के कुछ ग्रामीणों ने मक्का के खेत के पास नीम के पेड़ से फांसी के फंदे से लटका देख तो परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया की अवकल कश्यप की गांव के युवक राम जी,रामू बुउआ, पर हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप ने शव को उतरवा कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। मृतक के घर पहुंची सपा नेत्री शशिमा सिंह ने गांव पहुंचकर परिजनों को शासन दिलाते हुए। कहां की अब उनके साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक समाजवादी पार्टी उनके साथ रहेगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें