कन्नौज पीएसएम पीजी कॉलेज में विश्व योग दिवस पर भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न

कन्नौज पीएसएम पीजी कॉलेज में विश्व योग दिवस पर भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम सम्पन्न

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज।पीएसएम पीजी कॉलेज, कन्नौज में 21 जून 2025 को विश्व योग दिवस के पावन अवसर भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया।कार्यक्रम का मूल संदेश था एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य – योग के साथ। जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस वॉलंटियर्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन और मानसिक शांति का संदेश जनमानस तक पहुँचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के विश्वविद्यालय परवेक्षक अरशद हुसैन एवं मोहम्मद दानिश हुसैन रहे। जिन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधनों में युवाओं को योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने की अपील की। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाते हुए महाविद्यालय के प्रधान कुलानुशासक डॉ. अमित सचान, एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रो. सुरेंद्र कुमार, एनएसएस प्रभारी डॉ. रमेश सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. शिवनारायण, अखिलेश पाण्डेय तथा अन्य अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। पूरे वातावरण में योग की दिव्यता और अनुशासन का अद्भुत समावेश देखने को मिला। सभी प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, शवासन आदि का अभ्यास करते हुए आंतरिक ऊर्जा, शांति और स्वास्थ्य का अनुभव साझा किया। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से किया गया, जिससे यह आयोजन न केवल सफल रहा बल्कि विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक प्रेरणास्पद अनुभव भी बना। इस आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मा और शरीर के बीच एक गहरा संवाद है, जो जीवन को संतुलित, शांत और ऊर्जावान बनाता है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें