
कन्नौज , कम्पोजिट विद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। 21 जून को कम्पोजिट विद्यालय रेरीरामपुर में ग्यारवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, मनाया गया। बच्चों, अभिभावकों तथा विद्यालय के स्टाफ ने योग की विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया तथा योग की बारीकियां सीखीं।सभी ने योगा को अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ रहने का प्रण लिया। प्रधानाध्यापक शिवमंगल सिंह ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” है। इस पर आधारित साप्ताहिक गतिविधियां का आयोजन विद्यालय में किया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षक कौशलेंद्र सिंह,विकाश गुप्ता, हिमांशु तिवारी आदि मौजूद रहे।