प्रतापगढ़ , सक्षम ने मनाया स्थापना दिवस समारोह फोटो 

प्रतापगढ़ , सक्षम ने मनाया स्थापना दिवस समारोह फोटो 

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई समुदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल सक्षम का स्थापना दिवस कैंप कार्यालय अजीत नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम के अध्यक्ष अजीत सिंह व संचालन सचिव रंजय मिश्र एडवोकेट ने किया। इस मौके पर अजीत सिंह ने कहा कि सक्षम की स्थापना 20 जून 2008 को की गई, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के विकास हेतु उनके जीवन में अमूल परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचना है। सचिव रंजय मिश्रा ने कहा कि सक्षम के बैनर तले दिव्यांगजनों को उनकी क्षमता के अनुसार सक्षम बनाना है। इस मौके पर सक्षम की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष माधुरी सिंह ने कहा कि सक्षम समाज में बहुत ही पुनीत कार्य कर रहा है,समाज के कमजोर और दिव्यांग जनों के क्षेत्र में काम करके बहुत ही खुशी मिलती है। इस मौके पर काशी प्रांत के सह सचिव प्रयाग दत्त तिवारी की अनुमति से जिला अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा युवा प्रमुख के पद पर देवेश पांडेय को मनोनीत किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष शेषनारायण मिश्रा, निखिल शर्मा,सभासद कुसुम लता सिंह, सरोज सिंह उपसचिव,आशुतोष ओझा, कुलदीप सिंह प्रधान, सरोजा सिंह , नीरज पांडेय, देवेश पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें