सीतापुर बिसवा, सकरन सहित 10 ब्लॉकों में लगाए जाएंगे हरिशंकरी पौधे सीतापुर 

  • सीतापुर बिसवा, सकरन सहित 10 ब्लॉकों में लगाए जाएंगे हरिशंकरी पौधे सीतापुर 

विगत वर्ष में 9 ब्लॉकों में लगाए गए थे 735 हरिशंकरी के पौधे

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सकरन (सीतापुर) लोकभारती संस्था के सहयोग से जनपद सीतापुर के 10 ब्लॉकों की सभी ग्राम पंचायतों में पांच जुलाई को एक-एक हरिशंकरी (पीपल, पाकड़ और बरगद) के पौधों का रोपण किया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन समेत अन्य तैयारियां की जा रही हैं। इसकी जिम्मेदारी सीडीओ निधि बंसल ने डीसी मनरेगा और डीएफओ को दी है।

लोकभारती संस्था की ओर से निरंतर सामाजिक कार्य सहित पर्यावरण और नदी संरक्षण आदि के कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत जिले में हरि शंकरी पौधे लगाने में विगत वर्ष की भांति विकास विभाग को पांच जुलाई को एक साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक हरिशंकरी लगाने की तैयारी में संस्था के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसके लिए पौधरोपण टीम को जिम्मेदारी दी गई है कि सदस्यों से चर्चा कर स्थल चयन की कार्रवाई की जा रही है। लोक भारती के जिला संयोजक कमलेश सिंह ने बताया कि बीते साल नौ ब्लॉकों में 735 हरिशंकरी का रोपण किया गया था। इस बार 10 ब्लॉकों की सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक हरिशंकरी पांच जुलाई को रोपित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सीडीओ निधि बंसल के द्वारा संबंधित अफसर को जिम्मेदारी दी गई है जिसके कार्य बेहतर और समुचित तरीके से संबंधित पौधों का उचित स्थान पर रोपण हो सके।

एक तने के रूप में नजर आते हैं तीन वृक्ष

लोक भारती संस्था के अवध प्रांत के सह प्रांत संयोजक वेद रत्न बताते हैं कि हरिशंकरी वृक्ष तैयार करना एक अत्यंत पुण्य और परोपकारी काम माना जाता है। हरिशंकरी के तीनों पौधे, पीपल, बरगद और पाकड़ को एक ही स्थान पर इस तरह रोपते हैं कि तीनों वृक्षों का संयुक्त छत्र विकसित हो। इससे तीनों वृक्षों के तने विकसित होने पर एक तने के रूप में नजर आते हैं। पुराणों में इस पौधे का उल्लेख है। इन पौधों से वातावरण में स्वच्छता के साथ ऑक्सीजन की मात्रा में भी बढ़ोतरी रहेगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें