सकरन सीतापुर , सकरन ब्लाक में ग्राम पंचायतों की जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा

सकरन सीतापुर , सकरन ब्लाक में ग्राम पंचायतों की जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा

17 ग्राम पंचायतों को नोटिस में खानपुर का स्थलीय निरीक्षण

नैमिष टुडे संवाददाता 

विकास मिश्रा 

सकरन (सीतापुर) सकरन में मनरेगा से लगाई जा रही फर्जी हाजिरी के मामले में डीसी मनरेगा ने ग्राम पंचायतों की जांच कर टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण की बात कही |

विकास खंड सकरन में मनरेगा में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी के मामले समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के आदेश पर डीसी मनरेगा चंदन पांडेय द्वारा सकरन ब्लॉक की लखनियापुर,सरैंयाकलां,ताजपुर सलौली,जमलापुर,मानपुर सिकरी,गठिया कलां आदि समेत 17 ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी कर स्थलीय जांच के आदेश दिए थे बुधवार को मामले की जांच करने ब्लाक पहुंचे डीसी मनरेगा चंदन पांडेय ने सभी ग्राम पंचायतों के दस्तावेजों की जांच की उन्होने बताया ग्राम पंचायतों में मजदूरों के किए जाने वाले एनएमएमएस तकनीकी हाजिरी आईटी सेल रिफेंटेड साप्टवेयर द्वारा लगाई जाती है जिसमें किसी एक एंगिल से फोटो खींचने पर कम लोग दिखते है मजदूरों की सही एंगिल से फोटो खीचने के निर्देश दिए गए है जनपद में ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले एनएमएमएस एपीओ मनरेगा की देखरेख में अपलोड़ होंगे तालाबों व पोखरों में पानी भरवाने के कारण जनपद में वाटरलेवल बढ़ा है वाटर हार्वेस्टिंग के मामले में जनपद का नाम टाप टेन सूची में है उन्होने बताया कि ग्राम पंचायतों की स्थलीय जांच के लिए खंड विकास अधिकारी के नेत्रत्व में पांच सदस्सीय टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी ब्लाक में हर रोज लगाई जा रही मजदूरों की फर्जी हाजिरी के बारे में मीड़िया द्वारा सवाल पूंछे जाने पर सन्तोष जनक जवाब नही दिया

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें