कन्नौज छिबरामऊ , अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को किया सम्मानित

 

कन्नौज छिबरामऊ , अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को किया सम्मानित

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

आज दिनांक 14.06.2025 को सुभाष अकाडमी, छिबरामऊ में अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, युवाओं एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया।

रक्तदान करने वाले समर्पित रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रक्तदान को मानव सेवा का सर्वोच्च कार्य बताते हुए कहा कि – “रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान मिल सकता है। इससे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता।

*उन्होंने अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्यों की पूरी-पूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जनजागरूकता बढ़ती है और युवा वर्ग को प्रेरणा मिलती है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें