
महमूदाबाद सीतापुर सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित।
नैमिष टुडे/संवाददाता
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में सरदार सिंह कान्वेन्ट इंटर कॉलेज की छात्राओं आंचल वर्मा को हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रदेश की टॉप 10 सूची में चौथा स्थान एवं सिद्धी सिंह को सातवां स्थान लाने के लिए दोनों छात्रों को एक एक लाख रुपए, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर माननीय मंत्री राकेश सचान जी, मयंकेश्वर शरण सिंह जी, संजय सिंह गंगवार जी, सहित माननीय एम एल सी उमेश द्विवेदी जी एवं शिक्षक विधायक अवनीश सिंह जी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह छात्र हमारे प्रदेश का उज्ज्वल भविष्य हैं और राज्य सरकार सदैव प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर है।