उत्तर प्रदेश आगरा, देशहित में पत्रकारिता: लेकिन पत्रकार को क्या मिल रहा है?  एक आवाज़, एक अधिकार— सभी पत्रकार साथ आएं — पत्रकार विष्णु सिकरवार, जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश आगरा, देशहित में पत्रकारिता: लेकिन पत्रकार को क्या मिल रहा है?  एक आवाज़, एक अधिकार— सभी पत्रकार साथ आएं — पत्रकार विष्णु सिकरवार, जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

पत्रकार विष्णु सिकरवार की अपील: अपने नहीं तो अपने परिवार और भविष्य की परवाह करें,और अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाएं

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पत्रकार विष्णु सिकरवार ने इस गंभीर विषय पर सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकारों से पत्रकार हित में अपील करते हुए कहा कि भारत को आज़ाद हुए लगभग 77 वर्ष हो चुके हैं। इन सात दशकों में जहाँ लोकतंत्र की तीनों प्रमुख संस्थाएँ कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका समय-समय पर सशक्त हुईं, वहीं चौथा स्तंभ–पत्रकारिता आज भी अपने मूल अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहा है व मूल अधिकारों से वंचित हैं।

श्री सिकरवार ने महत्वपूर्ण सवाल करते हुए आगे कहा कि क्या कभी आपने सोचा कि पत्रकार को क्या मिला? क्या पत्रकारों को न्यायसंगत वेतन मिला? क्या उन्हें पेंशन की सुविधा प्राप्त है? क्या उन्हें भत्ता या कोई सामाजिक सुरक्षा कवच मिला? क्या उन्हें काम के लिए जरूरी संसाधन व सुविधाएं उपलब्ध हैं? क्या उन्हें सुरक्षा मिली, खासकर जोखिम भरे क्षेत्रों में काम करने पर? क्या उन्हें वह सम्मान मिला, जिसके वे हकदार हैं? क्या पत्रकारों को कभी संवैधानिक दर्जा मिला? और अगर नहीं, तो क्यों नहीं मिला?

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सवाल बड़ा है—जब पत्रकार देशहित में न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की निगरानी कर रहा है, जब वह जनता की आवाज़ बन कर व्यवस्था से सवाल पूछता है, तो फिर उसके अपने अधिकारों पर ये चुप्पी क्यों?

आखिर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पत्रकार विष्णु सिकरवार ने इस गंभीर विषय पर सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकारों से पत्रकारहित में आग्रह करते हुए कहा कि अब समय आ गया है। जागिए और जगाइए, जागरूक पत्रकार बनिए। संगठित होइए और अपने नहीं तो अपने परिवार और भविष्य के लिए आवाज़ उठाइए। अपने अधिकारों की मांग कीजिए। एक आवाज़, एक अधिकार सिर्फ़ नारा नहीं, पत्रकार समाज का स्वाभिमान है। आइए, मिलकर इसे आंदोलन बनाएँ। उन्होंने यह भी कहा है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार शोषण रोकने में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हमेशा लड़ाई लड़ी है आज भी लगातार पत्रकार शोषण के विरोध में आंदोलन धरना प्रदर्शन कर न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई जा रही हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें