प्रतापगढ़ , सुप्रसिद्ध रामायण गायक कलाकार राजेश मिश्र उर्फ़ नन्हें ने लगाई क्लासिकल गानो पर धुनों की बौछार 

प्रतापगढ़ , सुप्रसिद्ध रामायण गायक कलाकार राजेश मिश्र उर्फ़ नन्हें ने लगाई क्लासिकल गानो पर धुनों की बौछार 

शेखपुर अठगवां के तिवारी बस्ती में स्थानीय शिव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का हुआ था भव्य आयोजन 

उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित होने के उपलक्ष्य में हुआ अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन l जनपद के विकास खंड बाबा बेलखर नाथ धाम क्षेत्र के शेखपुर अठगवां गांव निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मगन लाल तिवारी के होनहार पौत्र शिवम् तिवारी का उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी पद पर चयनित होने की खुशी में उनके तीनों पुत्रों संजय तिवारी, सन्तोष तिवारी, सतीश तिवारी ने बेटे शिवम् का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन के उपलक्ष्य में निज आवास के समीप स्थित शिव मंदिर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का अखंड मानस पाठ का भव्य आयोजन कराया जिसमें क्षेत्र के सम्मानित सुप्रसिद्ध रामायण गायक कलाकार राजेश मिश्र उर्फ़ नन्हें मिश्र ने क्लासिकल फिल्मी तर्ज पर धुनों की बौछार की छड़ी लगा दी l जिससे श्री मिश्र की मधुर स्वर आवाज में रामायण सुनकर श्रोता गण झूम उठें l पूरा पंडाल राम मय से गुजमान हो गया l बेटे की इस उपलब्धि से पिता संजय ने योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की l इस अवसर पर क्षेत्र के भोजपुरी गायक कलाकार व आर्केस्ट्रा संचालक नीरज मिश्रा उर्फ विक्कू, शास्त्री संगीत गायक कलाकार अंकित पांडे, धीरज शुक्ल मनीष सहित कई मशहूर कलाकारों ने अपने गायन प्रस्तुत किए l इस दौरान राजकुमार मिश्र, प्रभारी प्रधानाअध्यापक दिनेश तिवारी, अध्यापक सत्य प्रकाश मिश्र, अयोध्या प्रसाद तिवारी, नीरज तिवारी, भोला तिवारी, सत्यम तिवारी, ओम प्रकाश तिवारी विवेकानंद मिश्र, दीपक मिश्र सहित सैकड़ों सम्मानित जनों ने शिवम् के चयन पर भविष्य की शुभकामना देते हुए हार्दिक बधाइयां दी l इसी क्रम में क्षेत्रीय लोगों ने भगवान भोलेनाथ का महाप्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किये l

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें