
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देश
आज दिनांक 11.06.2025 को पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को अधिक प्रभावी एवं आमजन के अनुकूल बनाए रखने हेतु ट्रेजरी चौराहा पर नियुक्त ट्रैफिक कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए
पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देशित किया कि
किसी भी पुलिस अधिकारी या उनके काफिले के मार्ग में सामान्य नागरिकों के वाहनों को अनावश्यक रूप से न रोका जाए।
पुलिस अधिकारियों की गाड़ियाँ आम नागरिकों की भांति सामान्य यातायात में ही संचालित होंगी।
जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस उद्देश्य से वीआईपी जैसी ट्रीटमेंट की कार्यप्रणाली को समाप्त किया जाए
यातायात का प्रवाह जिस दिशा में सुचारू रूप से संचालित हो रहा है, उसे पूर्ववत चालू रखा जाए एवं किसी भी दिशा से आने-जाने वाले वाहनों को बाधित न किया जाए।
यह निर्णय जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास एवं पारदर्शिता को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतापगढ़ पुलिस का उद्देश्य जनहित को सर्वोपरि रखते हुए नागरिकों की सुविधाओं को प्राथमिकता देना है।
इस अवसर पर उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को जनता से संवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया