
कन्नौज ,पत्रकारों से टोल कर्मियों ने की अभद्रता कार्रवाई को लेकर डीएम से मिले, पत्रकारों के लिए टोल फ्री करने की मांग।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। पत्रकार हर छोटी बड़ी समस्या को जागरूक करता है। पत्रकार कितनी प्रकार की समस्याओं को उठाने जानता है। और अधिकारियों को जागरूक करता है।
समस्या बड़ी हो या छोटी हो अपनी कलम की ताकत से उस समस्या का समाधान हो सके। ऐसे में तमाम प्रकार की परेशानियों को उठाकर जागरूक करता है।और अगर पत्रकार को ही समस्या उठानी पड़े तो यह एक सवालिया निशान का बन जाता है। इसके लिए एक पत्रकार अपनी लेखनी से पीड़ित को न्याय की उम्मीद दिलाने को भी रखता है। आखिर इन पत्रकारों की समस्याएं हल कौन करेगा। किसी भी प्रकार की घटना और कार्यक्रम को लेकर निकल पड़ते हैं, दिन हो या रात मीडिया कर्मी जिले के विभिन्न सड़कों मार्गों पर किसी भी घटना को लेकर निकल पड़ते हैं काफी ऐसी घटना होती है जो टोल मार्ग से होकर कई बार गुजरना पड़ता है ऐसे में उनके साथ टोलकर्मी ही अभद्रता से पेश आएंगे तो इन दोषियों पर कार्रवाई करना भी जरूरी है। कन्नौज जिले के सक्षम अधिकारी द्वारा बनती है। मंगलवार को मीडिया कर्मी को एक प्रतिनिधि मंडल जिलाअधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री से मिला और शिकायती पत्र सौंपा। पत्रकार व मीडिया कर्मियों ने मांग की जिले में जिन मीडिया कर्मियों के पास मीडिया कार्ड उपलब्ध है। उनको टोल पर आने जाने के दौरान निशुल्क आने जाने दिया जाए। और किसी भी प्रकार की अभद्रता ना की जाए। जिलाअधिकारी को शिकायती पत्र देने के दौरान शुभम सैनी सुजीत कुशवाहा रईस खान हिमांशु आलम कुरैशी हिमांशु अमित मिश्रा आदि रहे।