
उत्तर प्रदेश आगरा , भारत विकास परिषद् बाल संस्कार शिविर का समापन
नृत्य व गायन की बच्चो ने दी प्रस्तुति,गिफ्ट पाकर बच्चो के खिले चेहरे
विष्णु सिकरवार
आगरा। भारत विकास परिषद आगरा संस्कार मुख्य शाखा द्वारा आज बाबा केशवदास सरस्वती विद्या मंदिर, नागला हवेली, दयालबाग पर चल रहे बाल संस्कार शिविर का समापन रोटरी क्लब की अध्यक्ष नर्मता पाणीकर के कर कमलो द्वारा कराया गया। जिसमें बच्चों को प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरण किया व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल द्वारा बच्चों को बाथरूम किट प्रदान की गई ,सीमा अग्रवाल द्वारा कपड़े के थैले प्रदान किया पवन गुप्ता द्वारा सभी को स्वल्पहार कराया गया निहारिका अग्रवाल की ओर से सभी को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के संरक्षक केशव दत्त गुप्ता अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पोली भाई, प्रवीण गर्ग जीत गुटका, डी जीसी क्राइम वसंत गुप्ता, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, जेपी बंसल, डॉक्टर अनुपम गुप्ता ,अजय अग्रवाल, मनीष बंसल, प्रदीप मित्तल, मनोज गुप्ता, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता, यू डी शर्मा, संगीता अग्रवाल ,उर्मिल बंसल, रागनी, संगीता,संध्या, इत्यादि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे! कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बाल संस्कार शिविर के अंतर्गत सीखे हुए नृत्य का गायन की भी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम की संयोजक राधा आर पी गुप्ता रहे।