
सीतापुर: विकासखंड खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय हुमांयूपुर में आज मिशन प्रेरणा व स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन कंपोजिट विद्यालय रामकोट की प्रधाना अध्यापिका सावित्री देवी जवाहरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की वीनू खन्ना व हुमांयूपुर की प्रधाना अध्यापिका ममता वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया । विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती बंदना व स्वागत गीत गाकर सबका स्वागत किया । हुमांयूपुर के शिक्षकों ने आये हुए सभी शिक्षकों का बैच अलंकरण व वंदन लगाकर स्वागत किया । डा. अनुपम मिश्रा, सोनिया त्यागी,संजय कुमार,सुधीर कुमार,डा. सारिका गर्ग संकुल शिक्षकों ने एजेंडे के अनुसार सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया । इस अवसर पर एआरपी विवेक कुमार,राकेस कुमारअरविंद कुमार ने विभाग द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा से संबंधित सभी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत चर्चा की । शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु विद्यालय वार स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैलियां निकालकर अभिवावकों को बच्चों का नामांकन शत प्रतिशत कराने पर बल दिया गया । इस अवसर पर संकुल के सभी प्रधाना अध्यापक व प्री प्राइमरी बाल वाटिका के नोडल शिक्षक उपस्थित रहे ।