
महमूदाबाद, सीतापुर , नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में प्रशासक की नियुक्ति न होने से जनहित कार्य ठप
कर्मचारियों को वेतन न मिलने से नाराजगी
अनुज कुमार जैन
नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में अध्यक्ष का 07 मई 2025 को आकस्मिक निधन हो जाने के बाद अब तक प्रशासक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इस कारण नगर पालिका से जुड़े तमाम जनहित कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वहीं पालिका कर्मचारियों का मासिक वेतन भी रुका हुआ है, जिससे उनमें असंतोष व्याप्त है।
स्थानीय सभासदों और नागरिकों का कहना है कि प्रशासक की अनुपस्थिति में नगर में सफाई कार्य भी बाधित होने लगा है, जिससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। नगरवासियों ने उत्तर प्रदेश शासन से इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेने की मांग की है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी महमूदाबाद के माध्यम से प्रेषित किया गया है। इसमें मांग की गई है कि नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में अविलंब प्रशासक की नियुक्ति की जाए, जिससे नगर के विकास और सफाई से संबंधित कार्य पुनः प्रारंभ हो सकें।
प्रेषित पत्र की प्रति नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ और जिलाधिकारी सीतापुर को भी भेजी गई है।
नगरवासियों और सभासदों का कहना है कि यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे।