
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , राष्ट्रीय पक्षी का किया गया प्राथमिक उपचार
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़।धारूपुर गांव के जंगल में, जंगली जानवरो द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल कर दिया गया था। जिसे रास्ते से गुजर रहे पक्षियों के प्रति अत्यधिक प्रेम करने वाले लालगंज तहसील के निवासी सर्वेश मिश्रा द्वारा मोर को सुरक्षित स्थान पर लाकर पानी पिलाया गया और वन विभाग के अधिकारियो को फ़ोन करके मोर के घायल होने की सूचना दी गई।वन विभाग के लोग आकर मोर को अपने साथ प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। इस अवसर पवन दुबे, शुभम, चांदनी आदि लोग उपस्थित रहे।