
कई बार बल्लम मार कर गाय को जान से मारने का किया प्रयास ।
सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत निरहन निवासी टहलू पुत्र बदई मौर्य के खेत में एक गाय चर रही थी । वह गाय को मारते हुए गांव तक ले आए । और गांव के निवासी सती प्रसाद की परचून की दुकान के सामने गाय पर बल्लम से कई वार कर दिए । जिससे गाय घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी । पीड़ित दुकानदार ने जब गाय को जान से मारने का विरोध किया । तो आरोपी टहलू आमांदा फौजदारी हो गया । ग्रामीणों ने विश्व हिंदू परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं को घटित घटना की सूचना दी । मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के लवकुश शुक्ला व धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने पशु चिकित्सा अधिकारी मिश्रित को फोन करके घटना से अवगत कराया । तथा घायल गाय को पशु चिकित्सालय मिश्रित लाकर भर्ती कराया । जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है । विश्व हिन्दू परिषद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी के विरुद्ध पसु क्रूरता अधिनियम के तहत थाना पिसावां में लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरुध्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।