उत्तर प्रदेश आगरा , पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश आगरा , पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, तीन गिरफ्तार

विष्णु सिकरवार

आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और 12 हजार रुपये बरामद किए।

घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है। लादूखेड़ा-वृथला मार्ग पर गंडेसपुरा गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश साहब सिंह निवासी कछिलपुरा सदर बाड़ी, धौलपुर (राजस्थान) के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि साहब सिंह 19 मई को फाइनेंसकर्मी सोहनलाल वर्मा से 62 हजार रुपये लूटने की घटना में शामिल था।

गिरफ्तार बदमाश ने अपने फरार साथियों के नाम अनीश गुर्जर, छोटू और बैजनाथ बताए हैं। इससे पहले 28 मई को कटी पुल के पास भी बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें अतुल और करन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें