उत्तर प्रदेश आगरा  , विवाहिता की हत्या कर शव खेरागढ़ में फेंका, बहन ने दर्ज कराया केस

उत्तर प्रदेश आगरा  , विवाहिता की हत्या कर शव खेरागढ़ में फेंका, बहन ने दर्ज कराया केस

विष्णु सिकरवार

आगरा। शनिवार देर रात कोलारी थाने पहुंची पूजा ने अपने पिता, बहन के पति और देवर के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मामला राजस्थान के सीमावर्ती गांव नबाब बसई का है, जहां सुनीता (25) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को बाइक से खेरागढ़ के गांव भोपुर के पास फेंक दिया गया।

रविवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, सुनीता की बहन पूजा ने आरोप लगाया कि पिता कोमल सिंह, पति पवन और देवर जल सिंह ने मिलकर हत्या की। दरअसल, सुनीता की अपने पति से अनबन चल रही थी और कुछ समय पहले वह अपनी बहन पूजा के घर आ गई थी। शनिवार को बहन ने सुनीता को मायके छोड़ दिया, जिसके बाद देर रात पिता, पति और देवर ने बेरहमी से पीटकर गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को खेरागढ़ क्षेत्र में फेंक दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामला कोलारी थाने में दर्ज कर लिया है। एसीपी खेरागढ़ इमरान अहमद ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और आगे की जांच कोलारी पुलिस द्वारा की जाएगी। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें