
तंबौर/सीतापुर , नदी में डूबने से 12वर्षीय कान्हा की मौत क्षेत्र में फैला मातम
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
तंबौर/सीतापुर तंबौर थाना क्षेत्र गोविंदापुर घाट पर आज एक दर्दनाक घटना हो गई महम्मदपुर उसिया संतोष उर्फ गुड्डू मिश्रा पुत्र कान्हा उम्र लगभग 12 वर्ष से कलश यात्रा रतनगंज घाट पर जल भरने के लिए आई
थी तभी कान्हा शौच करने के लिए नदी के किनारे गया और पैर फिसल जाने के कारण नदी में डूब गया इस यात्रा में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद थे उनको जैसे ही खबर हुई आनन फानन में पुलिस को सूचना दी तंबौर थाने की प्रभारी राकेश सिंह अपने दल बल के साथ तुरंत वहां पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर उसे बालक की डेड बॉडी नदी से निकाला गया इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया
घटनास्थल पर को लहरपुर थाना प्रभारी तंबौर के साथ-साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता सुजीत अवस्थी सालपुर जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, मोहित बाजपेई बजरंगी,शीनू मिश्रा बजरंगी सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।