उत्तर प्रदेश कन्नौज , में तीन केदो पर 1 जून से होगी बीएड की परीक्षा। परीक्षा में मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर रोक।

 

उत्तर प्रदेश कन्नौज , में तीन केदो पर 1 जून से होगी बीएड की परीक्षा। परीक्षा में मोबाइल फोन स्मार्ट वॉच इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर रोक।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज में बीएड की परीक्षा के लिए तीन केंद्र बनाए गए। बीएड परीक्षा की तैयारियों में अधिकारी तेजी से जुट गए। यहां तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे और इलेक्ट्रिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।

बीएड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर एडीएम आशीष कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। यहां उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कड़ी सुरक्षा में परीक्षा कराई जाए। नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए सख्ती बरतें।

उन्होंने बताया कि कन्नौज में बीएड की परीक्षा के लिए पीएसएम पीजी कॉलेज, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज और केके इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें 3 केंद्र व्यवस्थापक, 3 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 2 केंद्र प्रतिनिधि, 1 सचल दल और 1 नगर प्रभारी नियुक्त किया गया है।

बीएड परीक्षा 1 जून को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र में सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाए। यहां मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच समेत हर तरह की इलेक्ट्रिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें