सीतापुर/बिसवां , प्रतीक्षित पुलों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने किया नींव पूजन 

सीतापुर/बिसवां , प्रतीक्षित पुलों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने किया नींव पूजन 

नैमिष टुडे/अतुल वर्मा 

बिसवां क्षेत्र के लोगों के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लंबे समय से प्रतीक्षित पुलों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ हो गया। क्षेत्रीय विधायक श्री निर्मल वर्मा ने विधिवत रूप से नींव पूजन कर दोनों पुलों के निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। बिसवां में शारदा सहाय नहर पर जर्जर हो चुके दो पुलों का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने मंगलवार को चंदन महमूदपुर और रुशहन पुल का विधिवत पूजन किया।चंदन महमूदपुर और रुशहन पुल का पूजन करते क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा।दोनों पुलों का निर्माण यूनाइट इंटरप्राइजेज द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक पुल की लागत लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये है। पुलों की लंबाई 140 मीटर और चौड़ाई साढ़े सात मीटर होगी। पुराने पुलों की चौड़ाई केवल साढ़े तीन मीटर थी।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाएगा। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है और आने वाले समय में और भी कई योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें