
उत्तर प्रदेश कन्नौज , आगरा लखनऊ एक्सप्रेस- वे पर बस और डीसीएम की टक्कर, 2 की मौत, 6 घायल। उत्तर प्रदेश कन्नौज
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
मंगलवार की सुबह कन्नौज के तालग्राम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा 147 की स्पीड में हुआ। इस हादसे में 36 वर्षीय शिशिर कुमार निवासी पश्चिम बंगाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी हादसे में एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। यह बस अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस चालक का नाम शमीम निवासी जोधपुर बताया गया है।हादसे के समय बस में 45 सवारियां थी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी कमलेश कुमार, तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कन्नौजिया और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया गया। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से हटाकर तालग्राम टोल प्लाजा के पास खड़ा कर दिया गया।