उत्तर प्रदेश कन्नौज , गंगा स्नान करने जा रहे श्रदालुओं से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्टर, 1 की मौत 14 श्रद्धालु घायल।

 

उत्तर प्रदेश कन्नौज , गंगा स्नान करने जा रहे श्रदालुओं से भरे ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्टर, 1 की मौत 14 श्रद्धालु घायल।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के निगम मंडी के पास एक भीषण सड़क हादसा ब्रिज पर हुआ। ट्रॉली में सवार होकर गंगा स्नान जा रहे श्रदालुओं के ट्रैक्टर में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। यह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस भीषण टक्कर में ट्रैक्टर का पहिया टूट कर लुढ़कता हुआ दूर तक चला गया। एक युवक इस टक्कर के दौरान सड़क पर उछलकर जा गिरा। ट्रक चालक उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दौड़ीपुर गांव निवासी दशरथ सिंह अपने ट्रैक्टर से गांव के ही श्रदालुओं के साथ गंगा स्नान करने कन्नौज के मेंहदीघाट जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में 25 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। मृतक सचिन राजपूत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्रेन बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क से किनारे करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें