
उत्तर प्रदेश कन्नौज, आई आंधी तूफान से टूटे पोलों को लगाते विद्युत कर्मी
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। खड़नी क्षेत्र मे पांच दिन पहले आयी आंधी से विजली व्यवस्था ध्वस्त होने व कई जगह पेड गिरने से पोल टूट गये थे।जिससे पांच दिन से ग्रमीण क्षेत्र के पचास से अधिक गांव मे अधेरा हो गया था। टूटे पोलो व लाइन का मरम्मत का कार्य शुरु किया गया। विजली से प्रभावित गांव सरैया,चपुन्ना, भाउलपुर , नगरिया लाल सहाय , नगला चौधरी, जरियापुर , कुवरपुरकाशीदीन, तुर्कपुर चिकनपुर, कपूर पुर ,तरींद ,टिकुरियन , मुर्रा, मुखडा, शरीफपुर आलू पुर , वीलमपुर, पाह गढिया भाउलपुर , गुवरिया आदि गांव को पांच दिन वाद लाइट शुरु करने के लिये टूटे पोलो को विजली कर्मियो ने लगकर कार्य किया शुरू किया। क्षेत्र की जनता ने ली राहत की सांस ली। वही एसडियो अरविंद कुमार मार्य ने वताया है कि टीम लगवाकर टूटे ग्यारह हजार के पोल लगाये जा रहे है। लाइन क्लीयर कर देर शाम तक सप्लाई शुरू होने की बात कही।