
उत्तर प्रदेश कन्नौज, गौशाला प्रकाल्प के राष्ट्रीय संयोजक ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना गौ रक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक श्री रंजीत पांडे जी द्वारा आज ग्राम सभा खुबरियापुर छिबरामऊ जनपद कन्नौज की गौशाला का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तथा वहां पर मिली गौ माताओं को गुड खिलाकर एवं माला पहना कर विधिविधान से पूजन किया तथा बिंदुवार गौशाला में गौ वंशज एवं गौ माताओं की व्यवस्था को देखा व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई राष्ट्रीय संयोजक श्री रंजीत पांडे जी ने गौशाला के देखरेख करने वाले कर्मचारियों एवं ग्राम सभा के प्रधान बबलू बाथम जी की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया और कहा गाय हमारी माता है जन्म जन्म का नाता है इसलिए हम सभी भाईओं को गौ वंशजों एवं गौ माता की तन-मन धन से सेवा करनी चाहिए जो निस्वार्थ भाव से गौ माता एवं गौ वंशजों की सेवा करते हैं भगवान की उन पर सदैव ही कृपा बनी रहती है उन्होंने कहा कि गाय माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाना चाहिए जब तक शासन प्रशासन और वर्तमान सरकार गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा नहीं देती है में इसी प्रकार से निस्वार्थ भाव से अपनी आवाज उठाता रहूंगा गाय की सेवा करना हम सभी सनातनी भाइयों का पहला धर्म है गौ सेवक कहे जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना गौ रक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक श्री रंजीत पांडे जी ने सभी सनातनी भाइयों से निवेदन किया कि वह तन-मन-धन से गौ वंशज एवं गौ माताओं की सेवा करें तथा प्रातः कालीन उठकर गौ माता के चरण स्पर्श करने से व्यक्ति दीर्घायु को प्राप्त होता है इस गौशाला की बेहतर व्यवस्था देखते हुए आज मुझे खुशी प्राप्त हो रही है सभी गौशालाओं में इसी प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि गौ वंशज एवं गौ माता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस अवसर पर संत सीताराम जी महाराज ,पंडित बनारसी दास शास्त्री जी, विवेक शुक्ला, कृष्णा पांडे, श्याम वर्मा, पंजाबी कश्यप, कृष्ण गुप्ता, राज ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।