
उत्तर प्रदेश कन्नौज , कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान में 100 दिन में पूरा करने के बारे में बताया।
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। कन्नौज में यू.पी.टी में हुई मीटिंग में जिला अध्यक्ष मो. शाक़िर हुसैन एडवोकेट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत फ्रंटल संगठन प्रभारी श्री प्रशांत तिवारी कन्नौज आकर फ्रंटल के सभी जिला अध्यक्षों से मिलकर पार्टी के कार्यक्रम संगठन सृजन को 100 दिन में पूरा करने के बारे में बताया कि कांग्रेस पार्टी सबसे पहले 25मई तक जिला कमेटी का विस्तार,15 जून तक ब्लॉक कमेटी और शहर कमेटी,और 30 जून तक मंडल कमेटी और अन्त में 15 अगस्त तक बूथ कमेटी का गठन कर लिया जाएगा, उसके बाद पंचायत चुनाव में लगा जाएगा, जिससे 2027 चुनाव में उत्तर प्रदेश में और 2029 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाना है। जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में जब से मुझे प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय ने मुझे जनपद कन्नौज की कमान दी है,उसी दिन से मैं कांग्रेस को मज़बूत करने के लिये पुराने कार्यकताओं से मिल रहे हैं और अन्य पार्टियों से आये नेता और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं,हमें पूर्ण विश्वास है आने वाला समय कांग्रेस का है और आने वाले चुनावों में केन्द्र और कई प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस अवसर पर पूर्व जोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्र,पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सतेन्द्र पटेल,रमा शंकर राठौर, कार्यालय प्रभारी प्रदीप केलकर , पंकज गुप्ता,कंट्रोल रूम प्रभारी वासिफ खान,माइनॉरिटी प्रदेश सचिव सरफ़राज़ अहमद,रोहित त्रिवेदी,अम्बुज शुक्ला,रीना सिंह,आमिर अंसारी , ब्रजेन्द्र कमल,आकाश कटियार,आमिर खान,लियाकत अली, राजू श्रीवास्तव, देवी प्रसाद,रजनीकांत,हसीब कुरैशी,निरंकारी बौद्ध,एहसानुल हक़, अरविंद दुबे,राजू,मेराज वारसी, पूनम देवी,सूफिया,रूबी,फहद, गुड्डू गांधी,अनेक कार्यकर्त उपस्थित हुए।*