महमूदाबाद सीतापुर,अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी, ₹1.35 लाख नकद ले उड़े चोर अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद सीतापुर,अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी, ₹1.35 लाख नकद ले उड़े चोर

अनुज कुमार जैन

सरैयां-महमूदाबाद मार्ग स्थित एक अंग्रेजी शराब और बियर की संयुक्त दुकान में शुक्रवार देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यह दुकान भाजपा नेता चंद्रप्रकाश निगम की पत्नी ममता निगम, निवासी मोहल्ला भट्ठा राजा रोड, महमूदाबाद के नाम से संचालित है।

सूत्रों के अनुसार, बीती रात करीब 3:30 बजे अज्ञात चोर दुकान के पीछे की दीवार काटकर अंदर दाखिल हुए और गल्ले में रखी करीब ₹1.35 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

दुकान प्रतिदिन की तरह रात 10 बजे बंद कर दी गई थी। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने दुकान की पिछली दीवार में सेंध देखी, तो इसकी सूचना ठेका संचालक चंद्रप्रकाश निगम को दी। मौके पर पहुंचे निगम ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो चोरी की पुष्टि हुई।

उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी थाना रामपुर कलां पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही पीड़ित संचालक से प्रार्थना पत्र लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें