
जौनपुर उत्तर प्रदेश, श्री राम चरित मानस पाठ राम कथा/कीर्तन में लड़कियों को रोजगार के बेहतर अवसर- जज सिंह अन्ना
जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
मीरगंज मछली- दाऊदपुर गांव सभा के वीरेंद्र पांडे के यहां श्री रामचरितमानस पाठ में कई लड़कियों की टीमों ने भाग लिया जिसमें लड़कियों की बिभिन्न टीमों ने अमृतवाणी कोकिला स्वर में श्री रामचरितमानस कथा का श्रवण पान कराया। जनता कथा अब लड़कियों की टीम की ही चाहती हैं इसलिए लड़कियों की टीम की कथा की मांग बढ़ गई है ।और लड़कियों के बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के आसार है। लड़कियों में श्री राम चरित मानस पाठ कथा का कोचिंग भी खोलना चाहिए, कोचिंग में लड़कियों को कथा पाठ का अभ्यास कराया जाए और कथा श्रवण का कोकिला स्वर में आनंद उठाया जाए । जनता लड़कियों की कथा के मांग कर रही है ।