
महमूदाबाद (सीतापुर), समर कैंप में छात्रों ने सीखा योगा, ताइक्वांडो और फेंसिंग की बारीकियां
अनुज कुमार जैन
आशुतोष बृज मोहन लाल मेमोरियल कॉलेज में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन संस्था के चेयरमैन रमेश वाजपेयी ने किया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
इस समर कैंप में छात्र-छात्राओं को योगा, ताइक्वांडो और फेंसिंग की विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को कैंप के तीसरे दिन सूर्यनमस्कार, ताइक्वांडो की किकिंग, पंचिंग, फ्लाइंग किक, अटैक व डिफेंस की तकनीकें सिखाई गईं। वहीं, फेंसिंग के अंतर्गत ऑनगार्ड पोजिशन, फुटवर्क, वेपन होल्डिंग और अटैक के साथ-साथ एपी, फॉइल और सेबर की विधाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुंवर आलोक सिंह, उपप्रधानाचार्य आदर्श जायसवाल, रवि शुक्ल, पीटीआई पुष्पराज सिंह और अभिषेक कुमार वर्मा के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कैंप का माहौल उत्साह और सीखने की ललक से परिपूर्ण रहा।